राहुल गांधी का केंद्र पर फिर हमला, कहा- बीजेपी कहती है 'मेक इन इंडिया' मगर चीजे खरीदती है चीन से

भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव खत्म नहीं हुआ है. गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हुए हैं. इस घटना के बाद से ही भारत में चीन के खिलाफ बहुत गुस्सा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं. चीन के साथ बॉर्डर पर जो हालात हैं उसे लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI/file)

नई दिल्ली. भारत-चीन (India-China Border Tension) के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव खत्म नहीं हुआ है. गलवान घाटी (Galwan Valley) में दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हुए हैं. इस घटना के बाद से ही भारत में चीन के खिलाफ बहुत गुस्सा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं. चीन के साथ बॉर्डर पर जो हालात हैं उसे लेकर कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला है. राहुल ने आयात को लेकर कहा कि बीजेपी कहती है 'मेक इन इंडिया (Make in India) लेकिन चीजें चीन से खरीदती है.

राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए आयात को लेकर एक ग्राफ शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने लिखा कि तथ्य झूठे नहीं है. बीजेपी कहती है 'मेक इन इंडिया' मगर चीजें चीन से खरीदती है.इस ग्राफ में उन्होंने यूपीए और बीजेपी/एनडीए कार्यकाल की तुलना कर बताया कि किसने चीन से अधिक आयात किया है. यह भी पढ़ें-भारत-चीन की तनातनी और कोरोना संकट पर अमित शाह बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में दोनों युद्ध जीतेगा भारत, गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच मोदी सरकार एक्शन में नजर आ रही है. इसी के चलते भारत ने चीन के खिलाफ आर्थिक कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए देश में फेमस चीन के 59 एप पर बैन लगा दिया है. जिसमें टिकटॉक, हेलो, वीचैट, यूसी ब्राउजर जैसे प्रमुख एप का समावेश है.

Share Now

\