
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) से बेकाबु होते हालात और लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत-चीन (India-China Tension) के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है. विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने करारा जवाब दिया है. भारत-चीन तनातनी और देश में बढ़ते कोरोना संकट को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत दोनों युद्ध जीतने जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह चर्चा से घबराते नहीं है. राहुल गांधी कभी भी संसद में भारत-चीन मसले पर बात कर सकते हैं.
रविवार को अमित शाह ने कहा कि मैं इसे स्पष्ट कर दूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों युद्ध जीतने जा रहा है. भारत पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव और कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई जीतने जा रहा है.
दोनों युद्ध जीतने जा रहा है भारत
Let me make it clear. Under PM Modi's leadership, India is going to win both the wars: Home Minister Amit Shah to ANI on the fight against #COVID19 and the tensions on the Line of Actual Control in Eastern Ladakh pic.twitter.com/iPhy2Kzlfw
— ANI (@ANI) June 28, 2020
उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि हम भारत विरोधी प्रचार को संभालने में सक्षम हैं, लेकिन यह तकलीफदेह तब है जब एक बड़ी पार्टी (राहुल गांधी) के पूर्व अध्यक्ष संकट की इस घड़ी में ओछी राजनीति करते हैं. राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को सरेंडर मोदी कहे जाने को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को चीन और पाकिस्तान पर चलाए जा रहे हैशटैग को लेकर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.
राहुल गांधी पर पलटवार
We're capable of handling anti-India propaganda but its painful when former pres of a big party (Rahul Gandhi) does 'ochhi rajneeti' during a crisis. Its matter of introspection for him & his party that their hashtag is being encouraged by Pak & China: HM on “Surender Modi” tweet pic.twitter.com/bTRiAxRR1Z
— ANI (@ANI) June 28, 2020
भारत ने कोरोना के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी है, लेकिन मैं राहुल गांधी को सलाह नहीं दे सकता, क्योंकि यह उनकी पार्टी के नेताओं का काम है. कुछ लोगों की वक्रदृष्टि होती है, इसलिए वे सही चीजों में भी गलत देखते हैं. भारत ने कोरोना के खिलाफ अच्छा संघर्ष किया है और हमारे आंकड़े दुनिया की तुलना में बेहतर है.
भारत ने कोरोना के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी
GoI fought well against Corona. I can't advise Rahul Gandhi, that's the job of his party leaders. Some ppl are 'vakradrashti', they see wrong even in right things. India fought well against Corona &our figures are much better compared to the world: Amit Shah to ANI pic.twitter.com/Ybm5EOovGw
— ANI (@ANI) June 28, 2020
दिल्ली में कोरोना के हालात पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में डिप्टी सीएम ने बयान दिया कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोविड-19 के 5.5 लाख मामले होंगे. गृहमंत्री ने कहा कि घबराहट थी, लेकिन मुझे यकीन है कि अब हम उस अवस्था में नहीं पहुंचेंगे. हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे, क्योंकि हमने निवारक उपायों पर जोर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में सामुदायिक प्रसारण की कोई स्थिति नहीं है, इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें: कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े, 92 फीसदी मौतें सिर्फ इन 8 राज्यों में, 75 फीसदी एक्टिव केस भी यहीं
देखें वीडियो-
#WATCH After Delhi Deputy CM made a statement that by July 31 we will have 5.5 lakh COVID19 cases in Delhi...there was panic. I am sure now we will not reach that stage and will be in a much better situation because we stressed on preventive measures: HM Amit Shah to ANI pic.twitter.com/CtKDFHHejB
— ANI (@ANI) June 28, 2020
दिल्ली में नहीं है सामुदायिक प्रसारण की स्थिति
There is no such situation (community transmission) in Delhi today, there is no need to worry: Home Minister Amit Shah to ANI#COVID19 pic.twitter.com/3gaUpx7fvD
— ANI (@ANI) June 28, 2020
गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर जारी है, रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 19 हजार 906 नए कोविड-19 संक्रमित मिले हैं, जबकि 410 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है और मरने वालों की तादात 16 हजार 95 तक पहुंच गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 हजार 188 हो गई है, जबकि इस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 2 हजार 5 सौ 58 तक पहुंच गया है.