भारत-चीन की तनातनी और कोरोना संकट पर अमित शाह बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में दोनों युद्ध जीतेगा भारत, गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) से बेकाबु होते हालात और लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत-चीन (India-China Tension) के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है. विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने करारा जवाब दिया है. भारत-चीन तनातनी और देश में बढ़ते कोरोना संकट को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत दोनों युद्ध जीतने जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह चर्चा से घबराते नहीं है. राहुल गांधी कभी भी संसद में भारत-चीन मसले पर बात कर सकते हैं.

रविवार को अमित शाह ने कहा कि मैं इसे स्पष्ट कर दूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों युद्ध जीतने जा रहा है. भारत पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव और कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई जीतने जा रहा है.

दोनों युद्ध जीतने जा रहा है भारत

उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि हम भारत विरोधी प्रचार को संभालने में सक्षम हैं, लेकिन यह तकलीफदेह तब है जब एक बड़ी पार्टी (राहुल गांधी) के पूर्व अध्यक्ष संकट की इस घड़ी में ओछी राजनीति करते हैं. राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को सरेंडर मोदी कहे जाने को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को चीन और पाकिस्तान पर चलाए जा रहे हैशटैग को लेकर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

राहुल गांधी पर पलटवार

भारत ने कोरोना के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी है, लेकिन मैं राहुल गांधी को सलाह नहीं दे सकता, क्योंकि यह उनकी पार्टी के नेताओं का काम है. कुछ लोगों की वक्रदृष्टि होती है, इसलिए वे सही चीजों में भी गलत देखते हैं. भारत ने कोरोना के खिलाफ अच्छा संघर्ष किया है और हमारे आंकड़े दुनिया की तुलना में बेहतर है.

भारत ने कोरोना के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी

दिल्ली में कोरोना के हालात पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में डिप्टी सीएम ने बयान दिया कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोविड-19 के 5.5 लाख मामले होंगे. गृहमंत्री ने कहा कि घबराहट थी, लेकिन मुझे यकीन है कि अब हम उस अवस्था में नहीं पहुंचेंगे. हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे, क्योंकि हमने निवारक उपायों पर जोर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में सामुदायिक प्रसारण की कोई स्थिति नहीं है, इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें: कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े, 92 फीसदी मौतें सिर्फ इन 8 राज्यों में, 75 फीसदी एक्टिव केस भी यहीं

देखें वीडियो-

दिल्ली में नहीं है सामुदायिक प्रसारण की स्थिति

गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर जारी है, रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 19 हजार 906 नए कोविड-19 संक्रमित मिले हैं, जबकि 410 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है और मरने वालों की तादात 16 हजार 95 तक पहुंच गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 हजार 188 हो गई है, जबकि इस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 2 हजार 5 सौ 58 तक पहुंच गया है.