कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े, 92 फीसदी मौतें सिर्फ इन 8 राज्यों में, 75 फीसदी एक्टिव केस भी यहीं
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI/File)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा इजाफा देखा गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 410 मौतें और 19 हजार 906 नए कोविड-19 मामले पाए गए. इसके साथ देश में कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 5 लाख 28 हजार 859 पर पहुंच गया है. जिसमें 2 लाख 03 हजार 051 सक्रिय मामले है. वहीं 3 लाख 09 हजार 713 ठीक हो चुके है. इसके अलावा अब तक कुल 16 हजार 095 संक्रमित कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग हार चुके है. सबसे जादा मौते महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में दर्ज की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात सहित आठ राज्यों में कोरोना संक्रमण के कहर ने सबसे जादा जिंदगियां छीनी है. और कुल मौतों में से अकेले यहां 92 फीसदी से अधिक मौतें हुई है, जबकि यहां सक्रिय मामले 75 फीसदी से जादा हैं. अधिकारिक बयान के मुताबिक कुल स्वास्थ्य हुए मरीजों में इन राज्यों की हिस्सेदारी 80 फीसदी से जादा है. कोरोना मरीजों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 24 घंटे में मिले 19 हजार 906 नए केस, 410 की हुई मौत

सक्रीय केस ठीक हुए मौत कुल केस
महाराष्ट्र 67615 84245 7273 159133
दिल्ली 28329 49301 2558 80188
गुजरात 6511 22409 1789 30709
तमिलनाडु 33216 44094 1025 78335
उत्तर प्रदेश 6685 14215 649 21549
पश्चिम बंगाल 5293 10789 629 16711
मध्य प्रदेश 2444 9971 550 12965
राजस्थान 3186 13367 391 16944
कुल 153279 248391 14864 416534

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सामूहिक कदमों के परिणामस्‍वरूप महामारी से ठीक हुए मामलों की संख्‍या सक्रिय मामलों को पीछे छोड़ चुकी है. कुल स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों और सक्रिय मामलों के बीच करीब 1 लाख का अंतर हो गया है. वर्तमान में महामारी से ठीक होने की दर 58 फीसदी से अधिक है.