कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन दिन की बधाई दी और सार्वजनिक जीवन में उनकी सेवा और योगदान को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''डॉक्टर मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर हम उनकी निःस्वार्थ सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में उनके शानदार योगदान को याद करते हैं.''
उन्होंने कहा, ''जन्मदिन पर उन्हें मेरी शुभकामनाएं. मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं.'' पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ''डॉक्ट मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई. आप दीर्घायु हों. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह मनमोहन सिंह की बातों को सुने.''
On his birthday, let us acknowledge Dr Manmohan Singh Ji’s selfless service, dedication & incredible contribution to the cause of nation building.
My best wishes to him on his birthday. I pray for his good health and happiness in the years to come. #HappyBirthdayDrSingh https://t.co/JYvnBfMih9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 26, 2019
यह भी पढ़ें : मंदी से निकालकर विकास के पथ पर लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 87वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई
उन्होंने कहा, ''अगर इस वक्त देश को आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता कोई दिखा सकता है तो वह मनमोहन सिंह हैं." आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह टिप्पणी पोस्ट की.
Today Dr. Manmohan Singh turns 87. He transformed the Indian economy with his budget of July 24 1991. I have described those momentous days in To the Brink & Back: India's 1991 Story. His wisdom is needed now more than ever before.#HappyBirthdayDrSingh
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 26, 2019
पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, ''आज डॉक्टर मनमोहन सिंह 87 साल के हो गए. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को 4 जुलाई, 1991 के अपने बजट के जरिए बदल दिया था. उनके ज्ञान की फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरत है.''
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''10 वर्षों तक देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री तथा विद्वान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ.''
10 वर्षों तक देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री व विद्वान अर्थशास्त्री,
डॉ. मनमोहन सिंह जी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ💐
ईश्वर आपको स्वस्थ,प्रसन्न व दीर्घ आयु प्रदान करें ताकि लंबे समय तक आपकी विद्वता व ज्ञान का लाभ देश और दुनिया को मिलता रहे! pic.twitter.com/mzTRbQprfC
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019
उन्होंने कहा, ''ईश्वर आपको स्वस्थ,प्रसन्न रखे तथा दीर्घ आयु प्रदान करें ताकि लंबे समय तक आपकी विद्वता व ज्ञान का लाभ देश और दुनिया को मिलता रहे.'' पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी सिंह को जन्मदिन की बधाई दी.