राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई
पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह (Photo Credtis Facebook)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन दिन की बधाई दी और सार्वजनिक जीवन में उनकी सेवा और योगदान को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''डॉक्टर मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर हम उनकी निःस्वार्थ सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में उनके शानदार योगदान को याद करते हैं.''

उन्होंने कहा, ''जन्मदिन पर उन्हें मेरी शुभकामनाएं. मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं.'' पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ''डॉक्ट मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई. आप दीर्घायु हों. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह मनमोहन सिंह की बातों को सुने.''

यह भी पढ़ें : मंदी से निकालकर विकास के पथ पर लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 87वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

उन्होंने कहा, ''अगर इस वक्त देश को आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता कोई दिखा सकता है तो वह मनमोहन सिंह हैं." आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह टिप्पणी पोस्ट की.

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, ''आज डॉक्टर मनमोहन सिंह 87 साल के हो गए. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को 4 जुलाई, 1991 के अपने बजट के जरिए बदल दिया था. उनके ज्ञान की फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरत है.''

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''10 वर्षों तक देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री तथा विद्वान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ.''

उन्होंने कहा, ''ईश्वर आपको स्वस्थ,प्रसन्न रखे तथा दीर्घ आयु प्रदान करें ताकि लंबे समय तक आपकी विद्वता व ज्ञान का लाभ देश और दुनिया को मिलता रहे.'' पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी सिंह को जन्मदिन की बधाई दी.