राबड़ी देवी ने कहा- ट्रकों और निजी वाहनों में पकड़ी जा रही EVM, चुनाव आयोग दे जवाब
राबड़ी देवी (Photo Credits: ANI/File)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने के बाद 23 मई को वोटों की गिनती होगी. इस बीच बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर बड़ा सवाल उठाया है. राबड़ी देवी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, 'देशभर के स्ट्रॉन्ग रूम्स के आसपास ईवीएम (EVM) की बरामदगी हो रही है. ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है. ये कहां से आ रही है, कहां जा रही है? कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए.

राबड़ी देवी ने अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव और बेटी रोहिणी के वोटिंग से जुड़े समस्या पर भी सवाल उठाया. राबड़ी देवी ने लिखा, 'CBI, ED की तरह चुनाव आयोग ने भाजपा से पहले गठबंधन किया अब उसमें विलय कर बेशर्मी से काम कर रहा है. वोटिंग के दिन तेजस्वी यादव को फ़र्ज़ी तरीक़े से फंसाने और बदनाम करने के लिए उसकी जगह किसी और का फ़ोटो लगा दिया गया ताकि बेवजह विवाद उत्पन्न कर नकारात्मकता व विघ्न पैदा किया जाए.'

राबड़ी देवी ने लिखा, 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ चुनाव आयोग का ऐसा सलूक दुर्भाग्यपूर्ण है. सोचिए आम मतदाता के साथ कैसा होगा? चुनाव आयोग ने तेजस्वी की जगह किसी और का फ़ोटो लगाने के मामले में क्या कारवाई की? इसका दोषी कौन है? तेजस्वी के साथ ही ऐसा क्यों किया गया? क्या साज़िश रची जा रही थी? यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राबड़ी देवी बोलीं- नीतीश कुमार मोदी के साथ मिलकर आरक्षण-नौकरी समाप्त करने में लगे हैं

राबड़ी देवी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, 'मेरी बेटी रोहिणी मतदान से एक दिन पहले सिंगापुर से चलकर पटना आयी लेकिन मतदाता सूची से उसका नाम नदारद था? भाजपा के कार्यकर्ता सह चुनाव आयोग अधिकारी बतायें उसका नाम सूची से क्यों और किसलिए काटा गया?'