राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाल चुकीं बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, राबड़ी देवी ने भोजपुरी में दो ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'नीतीश का हाल कालीदास जैसा हो गया है. वो जिस डाल पर बैठे हैं उसी को काट रहे हैं. इन्हें पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा और दलित वर्ग ने मिल के आगे बढ़ाया और अपने निजी हित में उसी वर्ग को आरक्षण से बेदखल करने में लगे हुए हैं. मोदी के साथ ये आरक्षण-नौकरी समाप्त करने में लगे हुए हैं.'
राबड़ी देवी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, 'कुर्सी कुमार नीतीश और जुमलेबाज मोदी से होशियार रहने की जरूरत है. संविधान और आरक्षण बचाने के खातिर इस जंग में तेजस्वी के हाथ को सब कोई मजबूत करें. हम वचन दे रहे हैं कि तेजस्वी आपके नौकरी-आरक्षण को समाप्त नहीं होने देंगे.' यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राबड़ी देवी बोलीं- जल्लाद हैं पीएम नरेंद्र मोदी
नीतीश के कालीदास जईसन हाल हो गईलबा। उ जवन डाल पर बईठल बाड़न ओकरे के काटतारन। इनका के पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा अवरू दलित वर्ग मिल के आगे बढ़वलस ओही वर्ग के आपन निजी हित में ओकरा के आरक्षण से बेदखल करे में लागल बाड़न। मोदी संग ये आरक्षण-नौकरी समाप्त करे में लागलबा।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 14, 2019
कुर्सी कुमार नीतीश और जुमलेबाज़ मोदी से होशियार रहे के जरूरतबा। संविधान और आरक्षण बचावे के खातिर एह जंग में तेजस्वी के हाथ मजबूत करी सभे। ‘‘हम वचन दे तानी की तेजस्वी राउर नौकरी-आरक्षण समाप्त ना होखे दिहन।’’
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 14, 2019
इससे पहले मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के यौन शोषण मामले को लेकर पीएम मोदी और सीएम नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए राबड़ी देवी ने ट्वीट किया था, 'मोदी और नीतीश तो दुष्कर्मियों के संरक्षक हैं. इस कांड की सीबीआई जांच चल रही है. इन्हें बचाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जांच अधिकारी को रातों-रात बदला गया और यहां आकर यह फर्जी आदमी प्रवचन दे रहा है. कुछ शर्म बची है कि नहीं. आजतक मोदी इस कांड पर नहीं बोला.'