Punjab Election 2022: चन्नी या सिद्धू? आज होगा कांग्रेस के CM फेस का ऐलान
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits Facebook)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को पंजाब के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री फेस की घोषणा कर सकते हैं. सूबे में मुख्यमंत्री पद के लिए मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू मैदान में हैं. पंजाब में पिछले लंबे समय से राजनीती तेज है ऐसे में यह देखना वाकई बेहद दिलचस्प होगा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर चन्नी या सिद्धू में से किसे चुनती है. पंजाब में सीएम चेहरे को लेकर सिद्धू के बदले सूर, कहा- आलाकमान का हर फैसला मंजूर.

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) जिसका भी नाम मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल करेगी, उसके पास पूर्ण शक्ति होगी. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करेगा कि 60 उम्मीदवार विधायक चुने जाते हैं या नहीं.

सिद्धू ने अमृतसर में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘चुने गए नेता के पास पूर्ण शक्ति होगी. राज्य एक पिरामिड की तरह है. एक बेहतर नेता इसे शीर्ष पर ला देगा.’ उन्होंने कहा, ‘याद रहे, अगर चोरों को सबसे ऊपर बैठाया जाएगा तो राज्य दिवालिया हो जाएगा, इसलिए इस बार एक ईमानदार और दूरदर्शी नेता को ही मुख्यमंत्री बनाएं.’

उन्होंने यह भी कहा कि वही व्यक्ति 60 उम्मीदवारों का विधायक के रूप में निर्वाचन सुनिश्चित करा सकता है जिसके पास पंजाब के लिए रोडमैप है और जिस पर लोग विश्वास करते हैं. अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे सिद्धू ने शनिवार को अमृतसर में मीडिया से कहा कि वह कभी भी "सत्ता के उपासक" नहीं रहे.

सिद्धू ने कहा, ‘‘पंजाब को एक बड़ी बात तय करनी है. 60 विधायक होने पर एक व्यक्ति मुख्यमंत्री बन जाएगा. कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है. सरकार किस रोडमैप पर बनेगी, इस बारे में कोई बात नहीं करता.’’

पंजाब में सरकार बनाने के लिए 117 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीट पर जीत जरूरी है और सिद्धू द्वारा कहा गया 60 का आंकड़ा इससे एक सीट अधिक है. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा.