नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ की है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि मैं राज्य के अपने दौरे के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों की सराहना करती हूं, लेकिन मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप सुरक्षा का दायरा कम से कम रखें ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने आगे कहा कि जब वह उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ रायबरेली के दौरे पर आई थीं तो उनके साथ 22 गाड़ियों का काफिला था. इस वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से निवेदन किया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उनके दौरे के दौरान सुरक्षा को जितना संभव हो काम रखा जाए ताकि इससे आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो.यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी ने नेल्सन मंडेला को उनकी जयंती पर किया याद, बोलीं- सबसे पहले इन्होंने ही कहा था कि मुझे राजनीति में होना चाहिए
Priyanka Gandhi Vadra writes to Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adiyanath says,'I appreciate the security arrangements made during my visits to the state but I request you to keep the security cover to minimum so that people do not face any inconvenience.' pic.twitter.com/6KMAqs3MLe
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2019
कांग्रेस महासचिव ने आगे लिखा, दूसरे राज्यों में मेरे दौरे के दौरान सिर्फ एक गाड़ी उनके साथ चलती है जिससे जनता को परेशानी नहीं होती. हालांकि इस तारीफ के बीच प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra) ने योगी सरकार (Yogi Govt) पर आरोप भी लगाए उन्होंने कहा कि बीजेपी-राज में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिन-दहाड़े हत्याओं का दौर जारी है.