प्रियंका गांधी ने नेल्सन मंडेला को उनकी जयंती पर किया याद, बोलीं- सबसे पहले इन्होंने ही कहा था कि मुझे राजनीति में होना चाहिए
प्रियंका गांधी और नेल्सन मंडेला (Photo Credits: Twitter@priyankagandhi)

दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुवा रहे नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) की जयंती पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि नेल्सन मंडेला ने वर्षों पहले कहा था कि उनको राजनीति (Politics) में होना चाहिए. प्रियंका गांधी ने ट्विटर (Twitter) पर तस्वीर शेयर कर कहा, ‘दुनिया को नेल्सन मंडेला जैसे व्यक्तियों की कमी आज पहले से ज्यादा महसूस होती है. उनका जीवन सत्य, प्रेम और आजादी की मिसाल है.’ प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मेरे लिए वह अंकल नेल्सन थे जिन्होंने किसी और के कहने से पहले ही कह दिया था कि मुझको राजनीति में होना चाहिए. वह हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक बने रहेंगे.’

प्रियंका गांधी के मुताबिक, उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है वो साल 2001 की है जिसमें उनका बेटा भी नजर आ रहा है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई, 1918 को हुआ था. मंडेला को बचपन में रंगभेद का सामना करना पड़ा था इसलिए बाद में उन्होंने इसके खिलाफ जन-आंदोलन खड़ा कर दिया था. यह भी पढ़ें- Mandela Day 2019: नेल्सन मंडेला को क्यों हुई थी 27 साल की सजा, जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें

रंगभेद को मिटाने के प्रयास में मंडेला के योगदान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2009 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने उनके जन्मदिन को 'मंडेला दिवस' घोषित कर दिया था.

भाषा इनपुट