कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लगाया आरोप, कहा- चिन्मयानंद मामले में भी उन्नाव की तरह आरोपी को संरक्षण दे रही बीजेपी सरकार
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बलात्कार के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को उसी तरह से संरक्षण दे रही है जैसे उसने उन्नाव मामले के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को दिया था.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा सरकार और पुलिस की लापरवाही व आरोपी को सरंक्षण दिए जाने का हश्र सबके सामने है. " प्रियंका ने कहा, ''अब बीजेपी सरकार और उप्र पुलिस शाहजहाँपुर मामले में वही दुहरा रही है. पीड़िता भय में है. लेकिन भाजपा सरकार पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रही है. ''

यह भी पढ़ें : यौन शोषण मामला: पीड़िता द्वारा गिरफ्तारी की मांग करने के बाद आरोपी चिन्मयानंद अस्पताल में भर्ती, मुमुक्षु आश्रम में हुए नजरबंद

गौरतलब है कि चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म की रपट दर्ज न होने से नाराज छात्रा ने बुधवार को सुबह इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) का रुख किया. पीड़ित छात्रा का कहना है कि स्वामी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी.