कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पहली बार बयान देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने अनुच्छेद 370 (Article370) हटाने को लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं किया. अनुच्छेद 370 को हटाने का यह तरीका पूरी तरह असंवैधानिक (Unconstitutional) है. जब ऐसा कुछ होता है तो कुछ नियम कायदों का पालन करना होता है, जो नहीं किया गया.
दरअसल, प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित उम्भा गांव आई थीं, जहां उन्होंने कुछ दिनों पहले जमीन विवाद में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने सोनभद्र के उम्भा गांव में उन 10 गोंड आदिवासियों के परिजन से मुलाकात की जो पिछले महीने 17 जुलाई को जमीन के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में मारे गये थे. यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में लगे प्रतिबंध को हटाने से किया इनकार, कहा- मामला संवेदनशील, सरकार को समय मिले
Priyanka Gandhi Vadra, Congress on #Article370: The manner in which it has been done is completely unconstitutional & it's against all the principles of democracy, there are rules to be followed when such things are done, which were not followed. pic.twitter.com/av4RAsATNi
— ANI (@ANI) August 13, 2019
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए सरकार के प्रस्ताव का कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा और लोकसभा में पुरजोर विरोध किया था.