अक्षय पात्र फाउंडेशन की 18वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचेंगे पीएम मोदी, बच्चों को परोसे जायेंगे मिड-डे मील
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing at the inauguration of the various projects, in Jammu on May 19, 2018.

मथुरा:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लाखों बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था अक्षय पात्र की 18वीं वर्षगांठ पर 11 फरवरी को वृंदावन आएंगे. फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष युधिष्ठर कृष्णदास (Yudhishthir Krishnadas) ने बताया कि अक्षय पात्र की 18वीं वर्षगांठ (18th Anniversary) के अवसर पर हम एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न्योता स्वीकार कर लिया है. उनका कार्यक्रम हमें प्राप्त हो गया है. वह करीब एक घंटे यहां रूकेंगे. इस दौरान वह बच्चों को मिड-डे मील भी परोसेंगे. कृष्णदास ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह शुरुआत बच्चों को मिड-डे मील परोस कर करेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार का विवादित बयान, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के मुकाबले बच्ची हैं प्रियंका गांधी

इस दौरान 10 हजार बच्चों को भोजन परोसा जाएगा. मथुरा से विधायक एवं राज्य के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं. शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.