J&K Terror Attack: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले की घटना पर जताया दुख, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी- VIDEO
Droupadi Murmu Credit-X

J&K Terror Attack: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया है. मुर्मू ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर लिखा- जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए बस हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. बता दें, जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में गिर गई. इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. फिलहाल, रियासी में भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वन क्षेत्र में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने J&K में तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले की घटना पर दुख जताया

रियासी में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी