Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज जारी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 22 अगस्त. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee Health Update) की सेहत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि उनकी सेहत में कोई सुधार सुबह तक नहीं हुआ है. कोरोना (Coronavirus Positive) से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूर्व राष्ट्रपति कोमा में हैं. वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.

दिल्ली कैंट आर्मी अस्पताल ने उनकी सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह भी कोई बदलाव नहीं आया. वो कोमा में हैं और श्वसन संक्रमण के लिए उनका इलाज किया जा रहा है. उनके प्रमुख पैरामीटर स्थिर हैं और वो अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. यह भी पढ़ें-Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में हल्के सुधार के संकेत, विशेषज्ञों की एक टीम रखी है नजर

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत पिछले कई दिनों से चिंताजक बनी हुई है. उनका राजधानी दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इससे पहले 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. साथ ही लोगों ने आग्रह किया था कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वे खुद कोई आइसोलेट करें या फिर कोविड-19 का टेस्ट कराएं.