प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 'आतंकवादी' कहने पर राहुल गांधी ने कहा- अपने बयान पर अभी भी कायम हूं
राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा 'आतंकवादी' (Terrorist) कहे जाने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव (Privilege Motion) लाने की मांग की है. झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे की इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि आप जो चाहें, वह करें. मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने संसद (Parliament) परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) भी हिंसा का प्रयोग करता था और यह (प्रज्ञा) भी हिंसा का प्रयोग करती हैं.’

यह पूछे जाने पर क्या वह प्रज्ञा ठाकुर को ‘आतंकवादी’ बताने वाली टिप्पणी पर कायम हैं तो राहुल गांधी ने कहा, ‘हां, जो मैंने ट्वीट पर लिखा है, उस पर कायम हूं.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘प्रज्ञा ने वही कहा है जिसमें वह विश्वास करती हैं.’ दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'आतंकवादी प्रज्ञा आतंकी गोडसे को देशभक्त कहती है. भारतीय संसद (India’s Parliament) के इतिहास में एक दुखद दिन.'

देखें वीडियो-

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में हंगामे के दौरान निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रज्ञा को ‘आतंकवादी’ कहा था अत: कांग्रेस को भी इस मामले में माफी मांगनी चाहिए. यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ने संसद में मांगी माफी, गोडसे को देशभक्त बताने पर मचा था हंगामा.

प्रज्ञा ठाकुर का माफीनामा, देखें वीडियो-

बहरहाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए शुक्रवार को सदन में माफी मांगी और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया था.