प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) जा रहे हैं. यहां पीएम मोदी लोगों को बीजेपी (BJP) की सदस्यता दिलाकर बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी यहां हवाई अड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा पीएम स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृक्षारोपण कर 'आनंद कानन' भी शुरू करेंगे.
पीएम मोदी यहां बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय (Deendayal Upadhyaya) व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जहां वह सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे. भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mukherjee) की जयंती के अवसर पर वाराणसी में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की बजट की तारीफ, कहा- इससे देश समृद्ध बनेगा, युवाओं को बेहतर कल मिलेगा
Tomorrow afternoon in Varanasi, I will visit the Virtual Museum at Man Mahal. Situated near the iconic Dashashwamedh Ghat, this is a cultural landmark of the city. It showcases aspects of our great cultural heritage.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2019
पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को बीजेपी परिवार से जोड़ेगा. यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्रेरणा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होगा.
On the Jayanti of our inspiration, Dr. Syama Prasad Mookerjee, the @BJP4India Membership Drive will begin. I will be joining the programme in Kashi to mark the same.
This drive will further connect people from all walks of life with the BJP family. It will strengthen our party.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी के मान महल घाट स्थित वर्चुअल म्यूजियम का भी दौरा करेंगे. इस म्यूजियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2019 को किया था. 11 करोड़ रुपये से बने इस म्यूजियम में आठ भाग हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताने के लिए लोगों का धन्यवाद करने के लिए 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था.