प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) की पहली यात्रा पर रविवार शाम अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचें. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान सूरत अग्निकांड (Surat Fire Incident) को लेकर उन्होंने कहा कि कल से मैं दुविधा में था कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होना है या नहीं. एक तरफ यह 'कर्तव्य' था और दूसरी तरफ यह 'करुणा' थी. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई परिवारों के दीप बुझ गए. इस घटना पर जितना भी दुख जताया जाए, कम है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन बच्चों के परिवारों को शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि मैं सूरत अग्निकांड को लेकर में राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में था.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें बंगाल की एक महिला 'मोदी, मोदी' कह रही थी. उससे पूछा गया क्यों? तो उसने कहा कि मैं गुजरात गई थी और वहां का विकास देखा था, मैं बंगाल में भी ऐसा ही चाहती हूं. लेकिन जब उस महिला से पूछा गया कि उसने किसे वोट दिया, तो उसने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि 2014 में देश को गुजरात को जानने का मौका मिला और गुजरात का विकास मॉडल सबके सामने आया. 2014 में आपने विदा किया, अब आपके दिए संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं.
Prime Minister Narendra Modi in Ahmedabad: I was in constant contact with the state govt regarding the Surat fire incident. https://t.co/hWFYi3OnkU
— ANI (@ANI) May 26, 2019
Prime Minister Narendra Modi in Ahmedabad: This election many pundits failed, after 6th phase of polling I had said that we will get 300 plus seats. Many people made fun of me. During the whole election it was noticed that people were voting to make govt strong. pic.twitter.com/1XGWbFQ4EM
— ANI (@ANI) May 26, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में कई पंडित फेल रहे. 6वें चरण के मतदान के बाद मैंने कहा था कि हमें 300 से अधिक सीटें मिलेंगी. कई लोगों ने मेरा मजाक बनाया. पूरे चुनाव के दौरान यह देखा गया कि लोग मजबूत सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे थे. पीएम मोदी के भाषण खत्म होने पर लोगों ने अपने मोबाइल फोन के फ्लैश लाइट जलाकर उनका अभिवादन किया. यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा समारोह
देखें वीडियो-
#WATCH People turn on flash lights of their mobile phones after Prime Minister Modi concludes his address in Ahmedabad. pic.twitter.com/p8drFCM6pn
— ANI (@ANI) May 26, 2019
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi waves at BJP supporters outside the party office in Ahmedabad. BJP President Amit Shah also present. pic.twitter.com/o2BIVWxvKZ
— ANI (@ANI) May 26, 2019
अहमदाबाद में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पार्टी कार्यालय गए और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कई नेता मौजूद रहे. बता दें कि पीएम मोदी गांधीनगर स्थित राजभवन में रात गुजारेंगे. वह दिल्ली रवाना होने से पहले गांधीनगर के रैसाना स्थित अपने छोटे भाई के आवास पर जाकर अपनी मां हीराबा से आशीर्वाद लेंगे.