लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अहमदाबाद पहुंच कर पीएम मोदी बोले- मैंने कहा था 300 से ज्यादा सीटें आएंगी तो उड़ा था मजाक
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के नेतृत्व वाले एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) की पहली यात्रा पर रविवार शाम अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचें. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान सूरत अग्निकांड (Surat Fire Incident) को लेकर उन्होंने कहा कि कल से मैं दुविधा में था कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होना है या नहीं. एक तरफ यह 'कर्तव्य' था और दूसरी तरफ यह 'करुणा' थी. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई परिवारों के दीप बुझ गए. इस घटना पर जितना भी दुख जताया जाए, कम है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन बच्चों के परिवारों को शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि मैं सूरत अग्निकांड को लेकर में राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में था.

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें बंगाल की एक महिला 'मोदी, मोदी' कह रही थी. उससे पूछा गया क्यों? तो उसने कहा कि मैं गुजरात गई थी और वहां का विकास देखा था, मैं बंगाल में भी ऐसा ही चाहती हूं. लेकिन जब उस महिला से पूछा गया कि उसने किसे वोट दिया, तो उसने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि 2014 में देश को गुजरात को जानने का मौका मिला और गुजरात का विकास मॉडल सबके सामने आया. 2014 में आपने विदा किया, अब आपके दिए संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में कई पंडित फेल रहे. 6वें चरण के मतदान के बाद मैंने कहा था कि हमें 300 से अधिक सीटें मिलेंगी. कई लोगों ने मेरा मजाक बनाया. पूरे चुनाव के दौरान यह देखा गया कि लोग मजबूत सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे थे. पीएम मोदी के भाषण खत्म होने पर लोगों ने अपने मोबाइल फोन के फ्लैश लाइट जलाकर उनका अभिवादन किया. यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा समारोह

देखें वीडियो-

अहमदाबाद में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पार्टी कार्यालय गए और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कई नेता मौजूद रहे. बता दें कि पीएम मोदी गांधीनगर स्थित राजभवन में रात गुजारेंगे. वह दिल्ली रवाना होने से पहले गांधीनगर के रैसाना स्थित अपने छोटे भाई के आवास पर जाकर अपनी मां हीराबा से आशीर्वाद लेंगे.