नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 मई (गुरुवार) की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीजेपी और एनडीए (NDA) संसदीय दल नेता नरेंद्र मोदी को शनिवार को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए केंद्र में नई सरकार बनाने का न्यौता दिया था. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्रिपरिषद और शपथ ग्रहण की तिथि पर निर्णय करने के लिए भी कहा था.
Narendra Modi to take oath as PM on 30th May at 7pm, at Rashtrapati Bhavan. Members of Union Council of Ministers to also take oath. pic.twitter.com/qC2kTE35fE
— ANI (@ANI) May 26, 2019
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इसकी अगुवाई वाली एनडीए की ओर से मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद वह (मोदी) सरकार बनाने का दावा पेश करने शनिवार रात राष्ट्रपति भवन गए थे. मोदी ने बाद में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में संवाददाताओं को बताया था कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए नई सरकार का गठन करने को कहा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सर्वसम्मति से NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा था, ‘‘भारत के लिए विश्व में काफी अवसर हैं, सरकार उनका पूरा इस्तेमाल करने के लिए काम करेगी और एक पल के लिए भी आराम नहीं करेगी.’’ मोदी ने कहा कि लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि नई सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. वहीं, राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि राष्ट्रपति ने मोदी को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.