नई दिल्ली: राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर लगातार विवाद जारी है. कांग्रेस इस मसले को लेकर पूरी तरह हमलावर है. दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से सफाई दी जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमलें कर रहे है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से राफेल डील के मुद्दे को लेकर पीएम पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश कि जनता के सामने जब उनसे लोकसभा में यह पूछा गया कि रिलायंस पर 4500 करोड़ का कर्ज होने के बावजूद भी आखिर क्यों उसे राफेल विमान बनाने का कांट्रैक्ट दिया गया तो मोदी जी नजर चुराते रहे.
राहुल ने आगे कहा पीएम-कभी इधर देखते कभी उधर कभी ऊपर कभी नीचे देखते लेकिन मुझसे नजर नहीं मिला पाए. अंत में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी जी इसलिए नजर चुराते हैं क्योंकि उन्होंने देश का पैसा चोरी किया है. यह भी पढ़े-राफेल डील: वायु सेना उप प्रमुख बोले-किसी भी कीमत पर चाहिए राफेल; ये डील पहले वाली से बेहतर
#WATCH PM Modi could not look me in the eye when I asked him why Anil Ambani was given a contract despite there being Rs. 45,000 crore debt on him: Congress President Rahul Gandhi on #Rafale deal pic.twitter.com/5CR0jDh9cL
— ANI (@ANI) September 25, 2018
वही केंद्रीय मंत्री रविशंकर (Ravi Shankar Prasad) ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और उन्हें बेशर्म तक कह दिया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का पूरा परिवार कमीशन पर जिंदा है. उनके यहां बिना कमीशन कोई काम नहीं होता है. उनके परिवार के साथ घोटालों का इतिहास जुड़ा
रविशंकर प्रसाद ( Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि बात चाहे बोफोर्स की हो या नेशनल हेराल्ड की पूरे देश को इसके बारे में पता है. रविशंकर ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ था कि किसी पार्टी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी की हो.