प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को रूस (Russia) पहुंचे जहां वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) से मुलाकात करेंगे और ‘पूर्वी आर्थिक मंच’ (Eastern Economic Forum) में हिस्सा लेंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र की पहली यात्रा है. मोदी ने भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर नौ मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘ रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र की राजधानी व्लादिवोस्तोक (Vladivostok) पहुंच गया हूं. इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण यात्रा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हूं.’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस की तीसरी द्विपक्षीय यात्रा पर व्लादिवोस्तोक हवाईअड्डे पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
अगले दो दिनों में राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने, ‘पूर्वी आर्थिक मंच’ में भाग लेने और विश्व के अन्य नेताओं के साथ बैठकों का कार्यक्रम है.’’ व्लादिवोस्तोक में मोदी राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर बतौर मुख्य अतिथि पांचवें ‘पूर्वी आर्थिक मंच’ में शामिल होंगे. वह पुतिन के साथ 20वां भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन भी आयोजित करेंगे. रूस के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने कहा था कि वह पुतिन के साथ परस्पर हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्साहित हैं. यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा एक और पुरस्कार, स्वच्छ भारत मिशन के लिए यूएस में किया जाएगा सम्मानित.
Prime Minister Narendra Modi arrives at Vladivostok International Airport, for his 3-day visit to Russia. pic.twitter.com/FeetyhQ87P
— ANI (@ANI) September 3, 2019
Prime Minister Narendra Modi welcomed by the Indian diaspora in Russia, at the Far Eastern Federal University (FEFU) in Vladivostok. pic.twitter.com/B0NcE4n4Tq
— ANI (@ANI) September 4, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को विविधता प्रदान करने और रिश्तों को और मजबूत बनाने की इच्छा को दिखाती करती है. उन्होंने अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में कहा था, ‘‘ मैं अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों तथा आपसी हितों से संबंधित क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के सभी आयामों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हूं.’’
देखें वीडियो-
#WATCH Prime Minister Narendra Modi receives guard of honour, on his arrival in Vladivostok. He is on a 3-day visit to Russia. pic.twitter.com/o5AMKrd6zy
— ANI (@ANI) September 3, 2019
मोदी ने कहा था, ‘‘ मैं पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने वाले वैश्विक नेताओं के साथ बैठक तथा इसमें हिस्सा लेने वाले भारतीय उद्योगों एवं कारोबारी प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए भी उत्सुक हूं.’’ उन्होंने कहा था कि यह मंच रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में कारोबार एवं निवेश अवसरों के विकास पर जोर देने तथा इस क्षेत्र में भारत और रूस के बीच साझा लाभ के लिये सहयोग बढ़ाने का व्यापक अवसर प्रदान करता है.