PM Modi Jammu & Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 'युवाओं का सशक्तिकरण एवं जम्मू-कश्मीर में बदलाव' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने घाटी के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 84 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके अलावा सरकारी सेवा में नियुक्त 2000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र भी बांटे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आकांक्षी समाज का एक ही मापदंड होता है और वह है परफॉरमेंस. देश ने परफॉरमेंस के आधार पर ही एनडीए सरकार को तीसरी बार सेवा का अवसर दिया.
''हमारी सरकार काम करती है और नतीजे देती है. तीसरी बार सरकार बनाने से दुनिया को स्थिरता का संदेश मिला है. आज हम जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव देख रहे हैं, वह पिछले 10 वर्षों के हमारे काम का परिणाम है.''
पिछले 10 वर्षों के काम का परिणाम है जम्मू-कश्मीर का बदलाव: PM मोदी
#WATCH | Speaking at 'Empowering Youth, Transforming J&K' event in Srinagar, PM Modi says, "The changes we are seeing in Jammu & Kashmir today is the result of our work in the last 10 years." pic.twitter.com/b9gWUlBFwW
— ANI (@ANI) June 20, 2024
पीएम मोदी ने सरकारी सेवा में नियुक्त लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र
#WATCH | Jammu & Kashmir | PM Modi gives government service appointment letter to the new recruits, in Srinagar pic.twitter.com/ZMLNu8gHTB
— ANI (@ANI) June 20, 2024
PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 84 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 84 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/tZgMgrtAD0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरी दुनिया कश्मीर घाटी में बदलाव देख रही है. हमारा कश्मीर कितना आगे बढ़ गया है. आप देखेंगे कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. पिछली सदी के आखिरी दशक में अस्थिर सरकारों का लंबा दौर देखा गया है. 10 साल में 5 बार चुनाव हुए. इसका मतलब है कि देश में चुनाव होते रहे और कुछ और करने को नहीं था. इस अस्थिरता, अनिश्चितता के कारण जब भारत के उड़ान भरने का समय आया, तो हम जम गए, हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ा. उस दौर को पीछे छोड़कर अब भारत स्थिर सरकार के नए युग में प्रवेश कर चुका है. इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत हुआ है. जम्मू-कश्मीर ने लोकतंत्र को मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.