प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस मौके पर जहां बीजेपी खुशियां मना रही है तो वही कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने पीएम की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होनें कहा की ,' ये मोदी 3.0 नहीं है , ये एनडीए 3.0 है. उन्होंने कहा की ,' इन्हें नायडू और नीतीश कुमार से भी पूछना पड़ेगा की ,' इसे वे मोदी 3.0 कहेंगे या फिर एनडीए 3.0 कहेंगे.
खेड़ा ने कहा की ,' शायद पीएम मोदी को ये संदेश समझ में आ जाएं की ,' जो -जो राहुल गांधी को, गांधी परिवार को, नेहरु को या कांग्रेस पार्टी को गाली देते थे, उनको जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया.अब मज़बूरी में नरेंद्र मोदी को भी उन्हें बाहर का रास्त्ता दिखाना पड़ गया.यह भी पढ़े Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक्शन में PM मोदी, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर किया हस्ताक्षर- VIDEO
उन्होंने कहा की जीतने भी दिन अब पीएम प्रधानमंत्री रहेंगे, तो कम से कम अपनी राजनीतिक सभ्यता , संस्कृति का निर्वहन करेंगे , ये उम्मीद करते है. गठबंधन को लेकर खेड़ा ने कहा की ,' ये नरेंद्र मोदी है, ये अपने कैबिनेट तक को एक फोटो फ्रेम में बर्दाश्त नहीं करते, उनको अकेले फोटो फ्रेम में रहने की आदत है, वो गठबंधन की सरकार कैसे चलाएंगे.
देखें वीडियो :
#WATCH कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "पहली बात तो ये कि ये मोदी 3.0 नहीं है, ये एनडीए 3.0 है.. अगर आप मोदी 3.0 कह रहे हैं तो आपको चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से भी पूछना चाहिए कि क्या वे इसे मोदी 3.0 कहेंगे या एनडीए 3.0 कहेंगे? पीएम मोदी को शायद इसका संदेश समझ आ जाए कि जो… pic.twitter.com/wkFMMxqkyN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024