Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक्शन में PM मोदी, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर किया हस्ताक्षर- VIDEO
Photo Credit- X

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने आज 'प्रधानमंत्री किसान निधि' की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किया है. इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे. फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं. बता दें. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर किस्त चार महीने में जारी होती है. पिछली किस्त फरवरी माह में जारी हुई थी. जिन किसानों का पैसा नहीं आ रहा है वे तुरंत ई-केवाईसी और भू-सत्यापन करवाएं, जिससे की उनको 'प्रधानमंत्री किसान निधि' का लाभ सही तरीके से मिलता रहे.

किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर पीएम मोदी ने किया साइन

9.3 करोड़ किसानों को  होगा लाभ: PM मोदी