रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) रविवार को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में सोरेन के साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम व रामेश्वर उरांव और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर पीएम मोदी ने बधाई दी है.
पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को ट्वीट कर झारखंड के विकास में योगदान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हेमंत सोरेन जी को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई. मैं झारखंड के विकास के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.'' यह भी पढ़े: झारखंड: हेमंत सोरेन के CM बनने पर सामने है यह 5 चुनौतियां, 85 हजार करोड़ का कर्ज सिर पर
Congratulations to @HemantSorenJMM Ji on taking oath as Jharkhand CM. I assure all possible support from the Centre for Jharkhand’s growth.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2019
शपथ ग्रहण समारोह में ये नेता हुए शामिल:
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और डीएमके नेता एम के स्टालिन भी शामिल हुए. वहीं सोरेन की तरफ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती को भी न्योता भेजा गया था. लेकिन ये नेता शामिल नहीं हुए.
बता दें झारखंड की 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीट हासिल की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को 1 सीट मिली है, जबकि 3 सीट हासिल करने वाली बाबूलाल मरांडी की झाविमो भी गठबंधन सरकार को समर्थन दे रही है. बीजेपी को चुनाव में 25 सीटें मिली जबकि आजसू को 2 सीटें हासिल हुई हैं. (इनपुट आईएएनएस)