होली मिलन कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे पीएम मोदी, कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला, अगले हफ्ते हैं रंगों का त्योहार
पीएम मोदी (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) अब पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. इस वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है. इसी के मद्देनजर पीएम मोदी ने एक बड़ा फैसला लिया हुआ है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि वो इस साल किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में में शामिल नहीं होंगे. वही कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से बचने के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. इसके लिए बुधवार यानि आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक बैठक बुलाई है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के विशेषज्ञ किसी भी भीड़वाली जगहों में शामिल नहीं होने की राय दे रहे हैं. इसलिए इस साल मैंने भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इससे पीएम मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी का जायजा लिया था.  यह भी पढ़े-Coronavirus: घातक बीमारी कोरोना वायरस ने दी भारत में दस्तक मगर नोएडा के संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव, केंद्र सरकार हुई मुस्तैद

पीएम मोदी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने विश्व में कोहराम मचाया हुआ है. इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के अनुसार इटली, ईरानी, दक्षिण कोरिया, जापान के नागरिकों को 3 मार्च या उसके बाद जारी किए गए सभी नियमित वीजा या ई-वीजा को तुरंत रद्द किया गया है.