कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों में कहर बरपाने के बाद अब भारत दस्तक दी है. कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ पर है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने कोरोना के नए मामलों की पुष्टि के बाद सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 4 देशों- जापान, इटली, दक्षिण कोरिया, और ईरान के नागरिकों को दिए गए वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं. तेलंगाना और कर्नाटक की राज्य सरकारों ने मामला सामने आने पर निगरानी बढ़ा दी है. वहीं सरकार ने सभी एयरलाइन्स को निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित देशों से आने वाली उड़ानों में जागरूकता लाने वाली घोषणाएं करें.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायरस से संक्रमित होने का मामला भी सामने आया था. लेकिन टेस्ट के बाद परिणाम निगेटिव आया है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद उनके परिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा.
परिणाम आया निगेटिव:-
Six who came in contact with Coronavirus infected Delhi man test negative
Read @ANI Story| https://t.co/EjDEeLzNWV pic.twitter.com/TZ9njiX3a5
— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2020
दूसरी तरफ सुरक्षा के लिहाज से नोएडा में दो स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ज्ञात हो कि आगरा के कारोबारी दो भाई और उनका परिवार दिल्ली के एक रिश्तेदार परिवार के साथ इटली गए थे. 25 फरवरी को वह परिवार सहित वापस भारत लौटे थे. वापस लौटने के बाद दिल्ली के रिश्तेदार परिवार के एक सदस्य को सर्दी जुकाम हुआ. शक होने पर जांच कराई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
राजधानी जयपुर में मंगलवार को चार विदेशी नागरिकों सहित 11 लोगों नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए लिया गया है. जिन लोगों का सेंपल लिया गया है उन 11 लोगों दो इटली, एक जापानी, और एक हांगकांग का नागरिक है जबकि अन्य भारतीय नागरिक हैं.
गौरतलब हो कि चीन के अलावा अन्य देशों में नए कोरोना वायरस निमोनिया के 8739 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 127 मरीजों की मौत हो गई. दुनिया के कम से कम 70 देशों को अपनी चपेट में हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक दुनिया भर में 90,000 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं और 3, 100 लोगों की मौत हो चुकी है.
यूक्रेन और मोरक्को में एक-एक मामले सामने आने के बाद दुनिया भर में कम से कम 70 देश इससे प्रभावित हैं. चीन अब तक इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां 80,000 लोग संक्रमित हैं और पूरी दुनिया में इस वायरस से जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें से 95 फीसदी मौत अकेले चीन में हुई है. ( भाषा इनपुट)