PM Modi Gujarat Visit: आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, एकता नगर और केवड़िया जाएंगे; 280 करोड़ रुपए की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, बुधवार से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां वे नर्मदा जिले के एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास और आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi | Photo- ANI

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, बुधवार से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यहां वे नर्मदा जिले के एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास और आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन अनुभव को बेहतर बनाना, पहुंच को आसान बनाना और स्थिरता पहलों को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद आरंभ 6.0 के तहत 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा.

इस साल के कार्यक्रम की थीम है "आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप". 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स में भारत की 16 सिविल सेवाओं के 653 अधिकारी प्रशिक्षु और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के प्रशिक्षु शामिल हैं.

ये भी पढें: Tata Aircraft Plant: स्पेन के PM पेड्रो सांचेज भारत दौरे पर, वडोदरा में पीएम मोदी के साथ C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट प्लांट का किया उद्घाटन; VIDEO

इसके साथ ही, 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस के भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड का भी हिस्सा बनेंगे. परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के 16 मार्चिंग दल, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड शामिल होंगे.

कार्यक्रम की खास आकर्षणों में एनएसजी का हेल मार्च, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकरों का डेयरडेविल शो, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन, स्कूल के बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो और भारतीय वायुसेना का 'सूर्य किरण' फ्लाईपास्ट शामिल हैं.

Share Now

\