Spanish PM Pedro Sanchez and PM Modi Inaugurate Tata Aircraft Plant in Vadodara: स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. सोमवार को गुजरात के वडोदरा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा कि एयरबस और टाटा के बीच यह साझेदारी भारतीय एयरोस्पेस उद्योग की प्रगति में योगदान देगी और अन्य यूरोपीय कंपनियों के आगमन के लिए नए द्वार खोलेगी। यह परियोजना दो दुनियाओं की सर्वश्रेष्ठता को एक साथ लाती है. टाटा शायद भारतीय औद्योगिक शक्ति का सबसे अच्छा प्रतिपादक है.
इस ख़ास मौके पर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा, "आज हम न केवल एक अत्याधुनिक औद्योगिक सुविधा का आधिकारिक उद्घाटन कर रहे हैं. आज हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे दो प्रतिष्ठित कंपनियों के बीच एक असाधारण परियोजना वास्तविकता बन जाती है. पेड्रो सांचेज़ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, यह आपके विज़न की एक और जीत है. आपका विज़न भारत को एक औद्योगिक शक्ति और निवेश और व्यापार के लिए एक आकर्षण बनाना है. यह भी पढ़े: VIDEO: भारत दौरे पर स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज़, PM मोदी के साथ वडोदरा में किया रोड शो, स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोगों की उमड़ी भीड़
वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट प्लांट का उद्घाटन:
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi and President of the Government of Spain, Pedro Sanchez, jointly inaugurate the TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft at TATA advanced systems limited (TASL) Campus in Vadodara
A total of 56 aircraft are there under… pic.twitter.com/gKBZVI5aer
— ANI (@ANI) October 28, 2024
जानें एयरबस और टाटा को लेकर PM सांचेज़ ने क्या कहा:
इसके उद्घाटन के बाद यह देश में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली अंतिम असेंबली लाइन होगी. इसमें विमान के निर्माण से लेकर संयोजन, परीक्षण और योग्यता, डिलीवरी और विमान के रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा.
सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान बेड़े का हिस्सा बनेंगे, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जाएंगे और बाकि 40 भारत में निर्मित होंगे. विमानों का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) कैंपस में किया.
जानें पीएम मोदी ने क्या कहा:
वहीं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि "मैं आज के कार्यक्रम को ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के निर्माण से आगे भी देख रहा हूं. आप सभी ने पिछले दशक में भारत के एविएशन सेक्टर में अभूतपूर्व वृद्धि और परिवर्तन देखा है. हम पहले से ही भारत को एविएशन हब बनाने के लिए काम कर रहे हैं. ये इकोसिस्टम भविष्य में मेड इन इंडिया सिविल एयरक्राफ्ट का रास्ता प्रशस्त करेगा.
1200 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर मिला: पीएम मोदी
वहीं टाटा एयरक्राफ्ट प्लांट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे बताया कि अलग-अलग भारतीय एयरलाइन्स ने 1200 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया है. यानि ये फैक्ट्री भविष्य में भारत और दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए सिविल एयरक्राफ्ट के डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग में बड़ी भूमिका निभाने वाली है.
प्लांट एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए तैयार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "C-295 एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को रिफ्लेक्ट करती है. आज किसी भी योजना के विचार से लेकर शिक्षा तक भारत किस स्पीड से काम कर रहा है, ये यहां दिखाई देता है. दो 2 साल पहले अक्टूबर महीने में ही इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था. आज अक्टूबर महीने में ही ये फैक्ट्री अब एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए तैयार है
पेड्रो सांचेज़ तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं.
स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज की यह तीन दिवसीय भारत यात्रा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे. भारत के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उनका स्वागत करते स्पेनिश में शब्द लिखे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि "स्पेन के राष्ट्रपति की यह 18 साल बाद पहली भारत यात्रा है. यह यात्रा भारत-स्पेन संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.