PM Modi South India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 19 नवंबर को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10 बजे वह पुट्टापर्थी पहुंचकर भगवान श्री सत्य साईं बाबा के पवित्र समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 10:30 बजे वह शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे, जहां उनके आगमन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है. शताब्दी कार्यक्रम में पीएम मोदी सत्य साईं बाबा की याद में एक स्मारक सिक्का और कई विशेष डाक टिकट जारी करेंगे.
यह कार्यक्रम बाबा के जीवन, उनके उपदेश और समाज पर उनके प्रभाव को समर्पित है. प्रधानमंत्री यहां मौजूद भक्तों को संबोधित भी करेंगे और उनके योगदान पर विस्तृत रूप से बात रखेंगे.
ये भी पढें: 100वें टेस्ट मैच में उतरे मुशफिकुर रहीम, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
दोपहर में कोयंबटूर के लिए प्रस्थान
आंध्र प्रदेश के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 1:30 बजे तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचेंगे. यहां वह साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों के हित में कई ऐलान करने वाले हैं.
पीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी
कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त भी जारी करेंगे. इस बार करीब 18 हजार करोड़ रुपये देश के लगभग 9 करोड़ किसानों के खातों में भेजे जाएंगे. यह कदम किसानों की आर्थिक मजबूती और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
50 हजार लोग होंगे शामिल
साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 में दक्षिण भारत के हजारों किसान, वैज्ञानिक और कृषि विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस सम्मेलन का मकसद खेती को रसायन-मुक्त बनाना, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना और किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है. यहां जैविक खाद, उन्नत तकनीक, ग्रामीण उद्यमिता और पैकेजिंग जैसे मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा. यह समिट 19 से 21 नवंबर तक चलेगा और लगभग 50 हजार लोग इसमें भाग लेंगे.













QuickLY