नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी के रोक थाम के लिए तैयार वैक्सीन कोविशिल्ड' और भारत बायोटेक के वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से टीका लगना शुरू हो जाएगा. वहीं सोमवार को सरकार की तरफ से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन कोविशील्ड को खरीदने के लिए ऑर्डर मिल गया. सरकार के इस आदेश से पहले कोरोना वैक्सीन के टीके को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि सबसे पहले टीका कौन लगवाएंगा. विपक्ष के अन्य नेताओं के बाद महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने भी कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी (PM Modi) को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए.
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री मलिक ने सोमवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में आशंका हैं. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कोरोना का टीक वे लगवाएं या नहीं. इसलिए सबसे पहले पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए. ताकि लोगों के मन में जो शंका है वह दूर हो जाए. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine: अखिलेश यादव ने कोरोना महामारी में भी खोजा राजनीति करने का तरीका, कहा- हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे
#COVID19 vaccination is about to begin. Still, there are doubts among people regarding vaccines. We want PM Modi to begin this initiative by getting vaccinated himself so that doubts are done away with, trust is built & PM creates a new history: Maharashtra Minister Nawab Malik pic.twitter.com/Oh7y3Mx7j7
— ANI (@ANI) January 11, 2021
बता दें कि नवाब मालिक से पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव समेत विपक्ष के कई नेता कहा चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन का टीका पहले पीएम मोदी को लगवाना चाहिए. ताकि लोगों के मन में जो शंका है वह दूर हो जाये. सपा नेता अखिलेश यादव ने तो साफ मना कर चुके हैं कि वे बीजेपी का टीका नहीं लगवाएंगे. उनकी सरकार आएगी तो मुफ्त में सब को टीका लगेगा. हालांकि उन्होंने वैज्ञानिकों के रिसर्च पर शक नहीं किया है.