सऊदी अरब की यात्रा से लौटे पीएम मोदी ने अरबी भाषा में किया ट्वीट, जानें उसका मतलब
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्समद बिन सलमान के साथ पीएम मोदी (Photo: PIB)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का अपना दो दिनों का दौरा खत्म करके आज यानि बुधवार को भारत वापस लौट आए हैं. प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशियेटिव (FII) को संबोधित भी किया। इसके साथ ही भारत- सऊदी अरब के बीच कई अहम समझौते भी हुए हैं. इसी बीच पीएम मोदी द्वारा अरबी भाषा में किया गया ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी जानना चाहते है कि प्रधानमंत्री के इस ट्वीट का क्या मतलब है.

बता दें कि सऊदी अरब की यात्रा पर गए पीएम मोदी का किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत भी किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया. यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय भाषा के अलावा किसी अन्य भाषा में ट्वीट किया हो.

पीएम मोदी ने अरबी में ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं सऊदी अरब के लोगों और सरकार का इस शानदार महमान नवाजी के लिए बहुत  शुक्रगुजार हूं. मुझे @ FIIKSA को संबोधित करने का अवसर मिला . सऊदी अरब में शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत बेहद  रचनात्मक रही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे में सऊदी अरब के किंग सलमान, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. रिपोर्ट के अनुसार भारत और सऊदी अरब के बीच इस दौरे के दौरान कुल 12 बड़े समझौते भी हुए हैं.