नई दिल्ली, 11 जनवरी 2021. भारत में कोरोना का प्रकोप कम हो चुका है. इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि कोरोना की वैक्सीन बाजार में आए इसकी अनुमति भी मिल चुकी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वैक्सीन सबसे प्रथम फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी. फिर सफाई कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. फिर पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सुरक्षा बल के जवानों को कोविड-19 वैक्सीन मिलेगी. साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि ध्यान रहे वैक्सीनेशन में न आए कोई रुकावट और अफवाहों को न मिले हवा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर राज्य हर केंद्र शासित प्रदेश को यह सुनिश्चित करना होगा कि वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों को, अपप्रचार को कोई हवा न मिले. देश और दुनिया के अनेक शरारती तत्व हमारे इस अभियान में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं. यह भी पढ़ें-दिल्ली में 16 जनवरी से लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन का टीका, 89 वैक्सीन सेंटर तय
PTI का ट्वीट-
States must ensure no rumours regarding vaccination get spread; Social, religious groups need to be involved in this: PM Modi
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि अलग-अलग राज्यों के फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स की संख्या देखें तो यह करीब 3 करोड़ होती है. यह तय किया गया है कि पहले चरण में इन 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में जो खर्च होगा उसे राज्य सरकारों को नहीं देना, उसे भारत सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों को और 50 वर्ष से कम आयु के उन बीमार लोगों को जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, उन्हें टीका लगाया जाएगा.
मोदी ने कहा कि हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है. ये चरण है वैक्सीनेशन का. 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं.