PM Modi Files Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से दाखिल किया अपना नामांकन, अंतिम चरण में 1 जून को डाले जाएंगे वोट- VIDEO
Photo- ANI

PM Modi Files Nomination  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले प्रधानमंत्री सुबह-सुबह दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा पूजन और आरती की. जिसके बाद काल भैरव मंदिर पहुंचे. दर्शन करने के बाद सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अपना नामांकन दाखिल किया.

इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मौजूद रहे. इसके अलावा नामांकन स्थल पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. यह भी पढ़े: PM Modi Nomination: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर की गंगा पूजन, देखें वीडियो

पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन:

अंतिम चरण में 1 जून को मतदान:

वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी. जिसके नतीजें चार जून को जायेंगे. मतदान को लेकर बीजेपी का दावा है कि तीसरी बार भी लोकसभा के चुनाव में एनडीए की जीत होने वाली है.