PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वह दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा पूजन और आरती की. पीएम मोदी अब काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे. यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे.
पीएम मोदी के स्वागत में काल भैरव मंदिर के गेट पर महिलाएं खड़ी हैं. वह प्रधानमंत्री के लिए रामधुन गा रही हैं. उनका कहना है कि पीएम अबकी बार रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए नेता गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी के एक होटल में पहुंचे. भाजपा, पीएम मोदी के नामांकन के माध्यम से पूरे देश और विपक्ष को बड़ा संदेश देना चाहती है. यह भी पढ़ें : Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सीएनजी भरवाने के विवाद में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
नामांकन से पूर्व पीएम मोदी ने की जाह्न्वी की आराधना, लिया आशीर्वाद, नमो घाट के लिए हुए रवाना-#Varanasi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार की सुबह दशाश्वमेध घाट #Dashashwamedhghat पर गंगा पूजन किया। विधिविधान से मां गंगा की पूजा कर आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/wxSYQ8M9kb
— Gandiv Hindi Dainik Varanasi (@GandivHindi) May 14, 2024
इसी कारण पहले रोड-शो में लाखों की भीड़ की झलक दिखाई. अब नामांकन दाखिले के समय पूरे देश के एनडीए के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री काशी में एकजुट होकर देश को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अस्सी घाट पर गंगा स्नान किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने जयकारे भी लगाए.