PM Modi's First Speech After Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव में एनडीए को तीसरी बार जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मोदी, मोदी के नारे लगा कर भव्य स्वागत किया है. फिलहाल बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रधानमंत्री का संबोधन फिलहाल शुरू है. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री तीसरी बार एनडीए की जीत मिलने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इससे साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर सत्ता की लालच पर जमकर बरसे.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी इस लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी ने जीती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश के कोने-कोने में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ता को कहूंगा, आपकी मेहनत, इतनी गर्मी में आपका बहाया पसीना ये मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत- VIDEO
यहां देखें लाइव:
Victory celebrations of Lok Sabha Elections 2024 at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/kSrWBV9Dv5
— BJP (@BJP4India) June 4, 2024
यहां देखें लाइव:
#WATCH | PM Modi says, "There are many aspects of this mandate. After 1962, it is the first time that a government has returned to power for the third consecutive time after completing its two tenures..." pic.twitter.com/pg0HfruCBR
— ANI (@ANI) June 4, 2024
वहीं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में इसी प्रयास पर विश्वास व्यक्त करते हुए देश ने दोबारा प्रचंड जनादेश दिया. इसके बाद NDA का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया. 2024 में इसी गारंटी के साथ हम जन-जन का आशीर्वाद लेने देश के कोने-कोने में गए. आज तीसरी बार जो आशीर्वाद NDA को मिला है, मैं उसके सामनेविनय भाव से नतमस्तक हूं.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने एनडीए को तीसरी बार जीत मिलने पर ट्वीट कर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं देश के हर मतदाता को, जनता-जनार्दन को विजय के इस पावन पर्व पर आदरपूर्वक नमन करता हूं. मैं देशभर के सभी दलों, सभी उम्मीदवारों का भी अभिनंदन करता हूं. सभी की सक्रिय भागीदारी के बिना लोकतंत्र की ये विराट सफलता संभव नहीं थी.भाजपा के, NDA के हर कार्यकर्ता साथी को भी मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं
वहीं इससे पहले तीसरी बार एनडीए को जीत मिलने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी













QuickLY