Mukhyamantree Mahila Sammaan Yojana: दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

Mukhyamantree Mahila Sammaan Yojana: आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में महिलाओं को एक हजार रुपये की मासिक सहायता राशि देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की और चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चुनावों की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है, जिसके चलते मतदान के बाद ही लाभार्थियों के खातों में धनराशि जमा की जा सकेगी.

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी की जा रही है और आप इस चुनाव को लगातार तीसरी बार जीतने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढें: Mahila Samman Yojana: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में अभी 1000, चुनाव के बाद बढ़कर हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

दिल्ली मंत्रिमंडल ने योजना को दी मंजूरी

केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और महिलाएं शुक्रवार से अपना पंजीकरण शुरू करा सकती हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने पर इस योजना के तहत राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दिए जाने की भी घोषणा की है. शुरू में इस योजना की घोषणा 2024-25 के बजट में दो हजार करोड़ रुपये के आवंटन के साथ की गई थी. उन्होंने कहा, ‘‘यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए है.’’

यह कदम समाज को मजबूत करेगा: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा इसे मुफ्त रेवड़ी कहती है, लेकिन मैं इसे हमारे समाज को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम मानता हूं. भाजपा पूछती है कि रुपया कहां से आएगा, लेकिन मैंने कहा था कि हम मुफ्त बिजली देंगे और हमने ये किया भी. मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं; मैं हिसाब-किताब का जादूगर हूं.’’ उन्होंने महिलाओं से सक्रिय रूप से उनका समर्थन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर सभी महिलाएं मिलकर आगे आएं तो हम 60 से ज्यादा सीट जीतेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)