लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सभी सातों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू है. इसी बीच वोटों की गिनती के शुरूआती रुझाने आने शुरू हो गए है. इन्हीं रुझानों में राजस्थान के पाली लोकसभा सीट के लिए रुझान आने शुरू हो गए है. इस सीट से इस बार बीजेपी ने पी. पी. चौधरी (P. P. Chaudhary) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने बद्री राम जाखड़ (Badri Ram Jakhar) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा 6 और उम्मीदवार पाली सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन उम्मीदवारों में निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पाली सीट पर बीजेपी के पी. पी. चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के मुन्नी देवी गोदारा को करीब चार लाख वोटों के भारी अंतर से हराया था. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुन्नी देवी गोदारा के बजाय बद्री राम जाखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनका मुकाबला बीजेपी के पी. पी. चौधरी के साथ होगा. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर सुखबीर सिंह जौनापुरिया और नमो नारायण मीणा के बीच होगा मुकाबला
गौरतलब है कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.