लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर, पालघर नगर परिषद चुनाव में मिला बहुमत
सीएम देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, अमित शाह और आदित्य ठाकरे (Photo Credit-Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है. महाराष्ट्र के पालघर में हुए नगर परिषद चुनाव में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है. सेना-बीजेपी गठबंधन के 21 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. वहीं, निर्दलीय 5 सीट जीतने में कामयाब हुए हैं. एनसीपी ने 28 में से केवल 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.

वहीं, नगरअध्यक्ष का चुनाव एनसीपी की उज्ज्वला काळे ने जीता हैं. उन्हें 1069 वोट मिले. उन्होंने शिवसेना की श्वेता मकरंद पाटील को हराया है. वैसे, ये जीत बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए आम चुनावों से पहले मनोबल बढ़ाने वाला.

बता दें कि सेना-बीजेपी गठबंधन ने पालघर में धुआंधार प्रचार किया था. शिवसेना मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि चरणबद्ध तरीके से पालघर का चौमुखी विकास किया जाएगा. वहीं, बीजेपी की राज्यमंत्री रवींद्र चौहाण ने भी वोटरों को कई आश्वासन दिए थे.