Mani Shankar Aiyar's statement on Pakistan: 'पाक के पास एटम बम, इसलिए सम्मान दें', कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने की वकालत की, देखें वायरल VIDEO
Photo- X

Mani Shankar Aiyar's statement on Pakistan: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.

अब मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का एक बार फिर से पाकिस्तान प्रेम जाग गया है. कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम खत्म ही नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने सैम पित्रोदा की ‘नस्लीय’ टिप्पणी को सही ठहराया, कहा- भारत में सभी एक तरह नहीं दिखते

पाक के पास एटम बम, इसलिए सम्मान दें: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर

मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा है?

वायरल वीडियो में मणिशंकर अय्यर कहते नजर आ रहे हैं कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है. उनकी भी इज्जत है. उनकी इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात करनी है करो. लेकिन बातचीत शुरू तो करो. बंदूक को लेकर आप घूम रहे हो. उससे क्या हल मिला, कुछ नहीं. तनाव बढ़ता जाता है. कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का. उनके पास एटम बम है. हमारे पास भी है. लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो 8 सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंचेगी. आप उसको इस्तेमाल करने को रोको. लेकिन आपने उससे बात की, उसको इज्जत दी तो तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे. मगर आपने उसको ठुकरा दिया, तो फिर क्या होगा. दुनिया का विश्व गुरु बनना है तो यह जरूरी है दिखाने के लिए कि जितना भी खराब हो हमारा समस्या पाकिस्तान के साथ, उसका हल निकालने के लिए हम मेहनत कर रहे है. पिछले 10 साल से सारा मेहनत बंद है. मस्कुलर पॉलिसी दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि मणिशंकर और राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान आज खाने के लिए मोहताज है. कांग्रेस दोगली नीति छोड़े. वहीं शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर तो कांग्रेस की आधिकारिक नीति की शुरुआत ही कर रहे हैं.. कांग्रेस का पाक प्रेम अब सभी स्तरों को पार कर रहा है.