![कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदमों के साथ किसानों को खुशहाल बनाना हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री कमलनाथ कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदमों के साथ किसानों को खुशहाल बनाना हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री कमलनाथ](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/ians-kamalth-380x214.jpg)
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सोमवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदमों के साथ राज्य के किसानों को खुशहाल बनाना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. विधानसभा के सदस्य के रूप में सोमवार को शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता है कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदमों के साथ प्रदेश के किसानों को खुशहाल बनाना.’’
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 70 प्रतिशत से अधिक लोग कृषि व्यवस्था से जुड़े हैं. कृषि व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है. किसानों के सम्मान को बढ़ाना, उन्हें उनकी उपज का सही दाम दिलाना, उन्हें आत्मनिर्भर व कर्ज मुक्त बनाना हमारा पहला लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें : गेहूं खरीदी से मुसीबत में फंसी सीएम कमलनाथ की सरकार, जानें क्या है पूरा मामला
कमलनाथ ने कहा ‘‘नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना हमारा दूसरा प्रमुख लक्ष्य है. हम चाहते है कि नौजवानों का भविष्य कैसे सुरक्षित हो.’’ मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में वर्तमान में चल रहे जल संकट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह 15 वर्ष की पूर्व भाजपा नीत सरकार की लापरवाही का परिणाम है. उन्होंने (भाजपा नीत सरकार) 15 वर्ष में जल संकट से निपटने के लिए ना कोई योजनाएं बनाई ,ना काम किया. उसी का यह नतीजा है.’’