Corona pandemic: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा- COVID-19 के खिलाफ BJP की
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीजेपी के साथ मोदी सरकार (Modi Govt) को विपक्ष के कदम- कदम पर घेरने की कोशिश कर रहा है. क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था जहां गिरते जा रही हैं. वहीं छोटे बड़े सभी लोगों के काम धंधे बंद होने की वजह से लोगों के सामने भुखमरी की हालात पैदा हो रही हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही कांग्रेस की तरफ से रविवार को बीजेपी को घेरने की कोशिश की गई है.

रविवार को कांग्रेस की तरफ देश में बढ़ते कोविड-19 के केस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरते हुए ट्वीट किया गया है, ट्वीट में बीजेपी के खिलाफ इस महामारी को लेकर तंज कसते हुए लिखा गया है कि कोरोना के खिलाफ भाजपा की "सुनियोजित" लड़ाई रोज के एक लाख केस तक पहुंच गई है. यह भी पढ़े: कांग्रेस कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में नकारात्मक भूमिका निभा रही है: भाजपा

कोरोना को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर तंज:

हालांकि सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कदम उठा रही हैं. लेकिन अब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से सरकार भी इस महामारी के सामने असहाय नजर आ रही है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि इस महामारी की दवा के लिए टीका अगले साल की शुरुआत में आ सकता हैं. "हालांकि उन्होंने किसी तारीख का की बात नहीं की . लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वैक्सीन 2021 की शुरुआत में तैयार हो जाएगा.