Karnataka Swearing Ceremony: कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष होगा एकजुट, कांग्रेस ने इन दिग्गज नेताओं को भेजा न्योता
(Photo Credit : Twitter)

Karnataka Swearing Ceremony:  कांग्रेस कर्नाटक में अपनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित करके विपक्षी एकजुटता का संदेश देने की तैयारी में है. सिद्धरमैया 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं डी.के. शिवकुमार भी उप मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए  कांग्रेस ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को निमंत्रण दिया है. इसके अलावा इन नेताओं कोभी आमंत्रित किया गया है-

  • छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
  • राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत
  • हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू
  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
  • तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
  • तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार
  • पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे
  • बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
  • नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
  • ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक

 

कांग्रेस शपथ ग्रहण के मौके पर विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास कर रही है. अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं. ये भी पढ़ें- Siddaramaiah is next Karnataka CM: सिद्धरमैया जिसके धुर विरोधी थे, वही ‘हाथ’ थाम कर अब दूसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री

कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं.