भुवनेश्वर, 30 नवंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ओडिशा में भी कोरोना के मामलों में तेजी आयी है. इसी बीच सूबे की ओडिशा (Odisha) की पटनायक सरकार ने कोरोना के मद्देनजर नई गाइडलाइन्स जारी की है. जिसके अनुसार सरकार ने सूबे में 31 दिसंबर तक स्कूल-कालेज बंद रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सभी सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है.
ज्ञात हो कि ओडिशा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. सरकार ने सभी शैक्षणिक/ तकनीकी / कौशल विकास संस्थान (मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर) के साथ-साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही बड़े सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों और अन्य सामुहिक गतिविधियों पर भी 31 दिसंबर तक बैन लगाया है. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine Update: स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा- 2021 की शुरुआत में भारत में उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन
ANI का ट्वीट-
Odisha government issues new guidelines in view of #COVID19; Large social, political, sports, entertainment, academic, cultural, religious, functions and congregation will remain prohibited till December 31.
— ANI (@ANI) November 30, 2020
ओडिशा में सोमवार को कोरोना के 418 नए केस सामने आए हैं. जिससे सूबे में कोविड-19 मरीजों की संख्या 3 लाख 18 हजार 725 पहुंच गई है. राज्य में कोरोना के चलते 1 हजार 739 लोगों की मौत हुई है.
वहीं भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 94 लाख 31 हजार 692 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में 4 लाख 46 हजार 952 सक्रिय केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 88 लाख 47 हजार 601 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. इस खतरनाक वायरस के चलते 1 लाख 37 हजार 139 लोगों की मौत हुई है.