S Jaishankar on Indian Deportations From US: ‘यह कोई नई प्रक्रिया नहीं, 2009 से लागू है’: अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर (Watch Video)
Photo- X/ANI

S Jaishankar on Indian Deportations From US: अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिए यह एक बुनियादी जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों को वापस ले, अगर वे किसी अन्य देश में अवैध रूप से रह रहे हों. गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका ने 100 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस भेजा है. बुधवार को अमेरिकी सैन्य विमान से ये सभी नागरिक अमृतसर पहुंचे.

इनमें 33 हरियाणा, 33 गुजरात, 30 पंजाब, 3 महाराष्ट्र, 3 उत्तर प्रदेश और 2 चंडीगढ़ से हैं.

ये भी पढें: प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं किया: एस जयशंकर

‘यह कोई नई प्रक्रिया नहीं, 2009 से लागू है’

सरकार का रुख और अवैध इमिग्रेशन पर सख्ती

जयशंकर ने संसद में आश्वासन दिया कि भारत सरकार अमेरिकी अधिकारियों से लगातार संपर्क में है, ताकि इन नागरिकों के साथ कोई गलत व्यवहार न हो. साथ ही उन्होंने अवैध इमिग्रेशन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही. उन्होंने कहा, "हम अमेरिकी सरकार से बात कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे नागरिकों के साथ कोई दुर्व्यवहार न हो. वापस लौटे नागरिकों से मिली जानकारी के आधार पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां एजेंटों और दलालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी."

संसद में विरोध और कांग्रेस का रुख

इस मुद्दे पर संसद में हंगामा भी देखने को मिला. कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला सहित कई विपक्षी नेता हाथों में हथकड़ी पहनकर विरोध जताते दिखे. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका को किसी भी अवैध प्रवासी को वापस भेजने का अधिकार है, लेकिन जिस तरह भारतीयों को डिपोर्ट किया गया, वह "अपमानजनक" था. उन्होंने कहा कि ये नागरिक कोई अपराधी नहीं थे, उन्हें सैन्य विमान की बजाय कमर्शियल या सिविलियन फ्लाइट से भेजा जाना चाहिए था."

उन्होंने यह भी बताया कि 2024 में बाइडन प्रशासन के तहत 1100 से अधिक भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया था.

भारत में अवैध इमिग्रेशन पर सख्ती बढ़ेगी

सरकार अब अवैध इमिग्रेशन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी में है. विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार न केवल अवैध रूप से विदेश जाने वालों पर नजर रखेगी, बल्कि ऐसे गिरोहों पर भी शिकंजा कसेगी जो भारतीयों को गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजने में शामिल हैं.