नई दिल्ली: अगले आम चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने बड़ा बयान दिया है. माकन ने कहा कि कांग्रेस अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ कोई तालमेल नहीं करेगी. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को उन्होंने ही खड़ा किया है. कांग्रेस-आप गठबंधन के अटकलों पर जवाब देने मीडिया के सामने आए माकन ने पीएम मोदी को राक्षस भी कहा.
माकन ने कहा, "जिसने कांग्रेस को बदनाम किया और मोदी नामक एक दैत्य को तैयार किया, वह अरविंद केजरीवाल हैं. मैं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में और सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की तरफ से पुष्टि करता हूं कि हमारी पार्टी में से कोई भी केजरीवाल का समर्थन नहीं करना चाहता. जब जनता ही उनका समर्थन नहीं कर रही है, तो हम भी समर्थन नहीं करेंगे."
वहीं, दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, "इधर-उधर की बातें करने के बजाए, अपने नेता अरविंद केजरीवाल को बाहर आकर गठबंधन की संभावना को खारिज करने दीजिए. मीडिया में झूठी खबरें फैलाने और व्यक्तिगत दुर्व्यवहार करने से आपको कुछ नहीं मिलेगा."
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नगेंद्र शर्मा ने कहा कि राजनीति में नकार दिए जाने के बाद माकन चुनाव विश्लेषण में हाथ आजमाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली की 70 में से 63 विधानसभाओं में जमानत जब्त कराने के बाद वह अब पैमाइश कर रहे हैं. हिम्मत दिखाइए और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कीजिए."
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कैराना उपचुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि गैर भाजपा दलों को कांग्रेस के साथ की जरूरत नहीं है.
With IANS Inputs