Nitish Kumar Demands Special Status For Bihar: नीतीश कुमार ने केंद्र को दिया अल्टीमेटम, बोले- बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिला तो छेड़ेंगे आंदोलन
Nitish Kumar (Photo Credit: ANI)

Nitish Kumar Demands Special Status For Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम नीतीश ने गुरुवार को राजधानी पटना (Patna) में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया जाता है तो वह इसके लिए विशेष अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो सूबे का विकास होगा. उन्होंने कहा कि हम कई वर्षों से इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन अब अगर वह देर करेंगे तो इसके लिए हम आंदोलन शुरू करने वाले हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो पांच साल के बजाय दो साल के अंदर ही यहां के लोगों का उत्थान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब बिहार बहुत आगे था लेकिन आज पीछे है. ऐसे में केंद्र को बिहार को विशेष दर्जा दे देना चाहिए ताकि यह फिर से बहुत आगे बढ़ जाए.

यहां देखें सीएम नीतीश कुमार का बयान-

नीतीश कुमार ने विशेष दर्जे की मांग को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर वह बिहार का उत्थान करना चाहते हैं तो यह मांग पूरी करें और अगर ये डिमांड पूरी नहीं हुई तो आप बिहार का उत्थान नहीं करना चाहते हैं, सिर्फ अपना प्रचार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब इस मांग को हम मुहिम बनाएंगे और पूरे बिहार में आंदोलन चलाएंगे.