मुंबई. महाराष्ट्र में इंजीनियर के साथ बदसलूकी करने के आरोपी कांग्रेस विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने कंकावली पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरेंडर के बाद नितेश राणे (Nitesh Rane) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताना चाहते है कि एक वीडियो में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और वर्तमान में राज्यसभा सांसद के बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) एक इंजीनियर के साथ बदसलूकी करते नजर आए.
हालांकि अपनी इस हरकत पर नितेश राणे (Nitesh Rane) को जरा भी पछतावा नहीं है. इस घटना पर उन्होंने कहा है कि लोगों ने सड़क के लिए अपनी जमीन दी है. सड़क की हालत खराब है, इसलिए ऐसा करना होगा. यह भी पढ़े-कांग्रेस विधायक नितेश राणे की बदसलूकी, इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया
Congress MLA Nitesh Narayan Rane surrenders before Kankavali police. FIR has been registered against him & 40-50 supporters under Sections 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 of IPC. He & his supporters threw mud on an engineer earlier today. pic.twitter.com/QG9bQpofzT
— ANI (@ANI) July 4, 2019
ज्ञात हो कि विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) गुरुवार को कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने पहुंचे थे. इस दौरान नितेश राणे (Nitesh Rane) को जब हाईवे पर खड्डे दिखे तो वह भड़क गए. उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाकर उनके साथ गाली-गलौज की और फिर कीचड़ से भरी बाल्टी प्रकाश शेडकर पर डलवा दी. मामला यहीं नहीं थमा, इसके बाद विधायक के समर्थकों ने इंजीनियर को पुल से बांधने की भी कोशिश की.