निर्मला सीतारमण का लोकसभा में विपक्ष को करारा जवाब, कहा- मुझे सबसे खराब वित्त मंत्री कहने वाले मेरे कार्यकाल के खत्म होने का इंतजार भी नहीं कर रहे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश की सुस्त होती अर्थव्यवस्था (Economy) और लगातार गिरते जीडीपी (GDP) को लेकर लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. सोमवार को लोकसभा में कई मुद्दों पर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. इसी बीच कॉर्पोरेट टैक्स पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के सदन नेता अधीर रंजन चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला सीतारमण कह दिया, जिस पर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. उधर लोकसभा में विपक्ष को करारा जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि मुझे संसद में नामों से बुलाया जाता है. अगर किसी के डीएनए में सवाल पूछना और जवाब दिए जाने से पहले ही भाग जाना है तो यह किसी और पार्टी का है न कि हमारी पार्टी का.

बता दें कि राहुल बजाज के बयान पर मचे हंगामे पर वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आलोचना को सुनती है. सरकार के कई मंत्री संसद में जवाब देने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम आलोचना से भागते नहीं हैं.

विपक्ष को निर्मला सीतारमण का जवाब

विपक्ष के वार पर पलटवार करते हुए लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे बताया गया है कि मैं सबसे खराब वित्त मंत्री हूं. वे मेरा कार्यकाल खत्म होने तक का इंतजार भी नहीं कर रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि कृपया मुझे और सुझाव दें. हम उस पर काम करेंगे. अगर कोई सरकार है जो सुनती है तो वह पीएम मोदी की सरकार है. यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हम चीन की कंपनियों को भारत में करेंगे आमंत्रित

मुझे बताया गया है कि मैं सबसे खराब वित्त मंत्री हूं 

गौरतलब है कि कॉर्पोरेट टैक्स पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स कम करने पर सिर्फ बड़े को फायदा नहीं मिलता, बल्कि छोटे कारोबार को भी फायदा मिलता है. उन्होंने कहा कि यूएस-चीन के बीच व्यापार युद्ध के संकेत मिले हैं कि कई कॉर्पोरेट और बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन से बाहर निकलना चाह रही है. ऐसे में केंद्र सरकार को कॉर्पोरेट टैक्स कम करने का यही सही समय लगा.