Akola: एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी ने की रावण पूजा, दहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Credit-(FB)

Akola: देश में सभी जगहों पर विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और ऐसे में कई जगहों पर रावण दहन किया गया. लेकिन एनसीपी अजित पवार गुट के नेता अमोल मिटकरी ने अकोला जिले में रावण की पूजा की. मिटकरी ने रावण की पूजा ही नहीं की तो रावण दहन की परंपरा बंद करने की भी मांग की. उनके इस बयान के बाद अब एक नया विवाद खड़ा हो सकता है.

अकोला जिले के सांगोला गांव में विधायक अमोल मिटकरी ने रावण की महाआरती की. इस दौरान बड़ी तादाद में आदिवासी समाज के लोग गांव के लोग मौजूद थे. पिछले साल भी अमोल मिटकरी ने सांगोला में रावण मंदिर के जीर्णोद्धार की बात कही थी. ये भी पढ़े:Akola: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने अमोल मिटकरी की गाड़ी में की जमकर तोड़फोड़, समर्थकों में हाथपाई भी हुई, अकोला की घटना-Video

देखा जाएं तो दक्षिण राज्य में रावण की पूजा की जाती है, लेकिन अकोला जिले में भी रावण की पूजा बड़े उत्साह के साथ की जाती है. ये गांव अकोला से 50 किलोमीटर दूर है. पातुर तहसील के सांगोला गांव के शुरुवात में ही एक जगह पर रावण की मूर्ति है. जानकारी के मुताबिक़ करीब 250 साल की परंपरा इस मूर्ति की  है.

यहां का आदिवासी समाज कई वर्षो से रावण की पूजा करते हुए आया है और आदिवासी समाज ने कई बार रावण दहन की प्रथा पर पाबंदी लगाने की मांग की है. पिछले वर्ष विधायक निधि से 20 लाख रूपए मिटकरी ने मंदिर के सभागृह और जीर्णोद्धार के लिए दिए थे. जिसके कारण काफी बवाल मचा था.