Akola: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने अमोल मिटकरी की गाड़ी में की जमकर तोड़फोड़, समर्थकों में हाथपाई भी हुई, अकोला की घटना-Video
Credit -Twitter -X

Akola: एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी ने कुछ दिन पहले मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे को लेकर बयान दिया था. जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने अकोला में आज उनकी गाडी में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई.

तोड़फोड़ की घटना तब हुई जब मिटकरी की कार अकोला के गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी थी, इस दौरान मनसे कार्यकर्त्ता पहुंचे और उन्होंने कार में तोड़फोड़ की. इस दौरान मिटकरी गेस्ट हाउस में मौजूद थे. ये भी पढ़े :Mumbai: मुंबई में खराब सड़कों के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने घाटकोपर में गड्डों में लगाएं पौधे-Video

देखें वीडियो :

दरअसल विधायक अमोल मिटकरी ने एक दिन पहले ही राज ठाकरे को 'महाराष्ट्र की राजनीती का सुपारीबाज कहा था, जिसके कारण मनसे के कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. इस घटना के बाद मिटकरी ने अकोला के एसपी को लिखित में शिकायत दी है.

दरअसल पुणे के दौरे के दौरान राज ठाकरे ने खड़कवासला डैम से छोड़े गए पानी से फ्लड जैसे हालात पर अजित पवार पर चुटकी ली थी और कहा था की ' आश्चर्य है , अजित पवार के न रहते हुए भी डैम भर गया, इसी बयान के बाद मिटकरी ने राज ठाकरे पर बयान देते हुए कहा था की ' टोल मस्जिद लाउडस्पीकर के नाकामयाब आंदोलन के सुपारीबाज नेता को अजित पवार के बारे में नहीं बोलना चाहिए. इस बयान के बाद ही मनसे के कार्यकर्त्ता गुस्से में थे.